Recommended Gifts

आप भी करते हैं खुद का बिजनेस, MSME में करा लीजिए रजिस्‍ट्रेशन, मिलेगा सस्‍ता लोन और टैक्‍स छूट सहित कई सुविधाएं

MSME LOAN

एमएसएमई (MSME) का फुल फॉर्म माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (Micro, Small and Medium Enterprises) होता है. हिंदी में इसे ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग’ कहते है.

देश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक रुप से मदद करने के लिए भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (Ministry of MSME) बनाया है.

अगर आप खुद का कारोबार करते हैं तो आपको एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. इससे आपको सस्ते लोन समेत कई फायदे मिलेंगें. आज हम आपको एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे

* बैंकों के द्वारा सस्ती ब्याज दर पर लोन * इनकम टैक्स में छूट * उद्योग के लिए लाइसेंस जल्द * MSME में रजिस्टर उद्योगों को वरीयता * बिजली के बिल में छूट * ज्यादा प्रोडक्शन पर  * टैक्स में भारी छूट

रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होती है ये जरूरी जानकारियां

* आधार नंबर * पैन नंबर * व्यवसाय का पता * बैंक अकाउंट नंबर * बुनियादी व्यावसायिक गतिविधि एनआईसी (2 अंकों का कोड) * निवेश डिटेल (प्लांट/डिवाइस विवरण) * टर्नओवर डिटेल * पार्टनरशिप डीड * बिक्री और खरीद बिल प्रतियां * खरीदी गई मशीनरी के लाइसेंस और बिल की प्रतियां

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

एमएसएमई की साइट msme.gov.in पर जाएं. About Us पर क्लिक करें और ऑनलाइन सर्विसेस के तहत Udyam Registration चुनें. नए रजिस्ट्रेशन के लिए For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II पर क्लिक करें.

फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करें.